हमीरपुर:हमीरपुर के एक पति ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपनी करोड़ों रुपए की संपत्ति सरकार के नाम कर दी है. पति ने 2 करोड़ का मकान तथा लाखों रुपए की महंगी कार वृद्ध आश्रम बनाने (Hamirpurs elder donated property) के लिए सरकार को दान कर दी है. उपमंडल नादौन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए यह काम किया है.
जोलसप्पड़ पंचायत के गांव सनकर के 72 वर्षीय डॉ. राजेंद्र कंवर के पास 2 करोड़ का दो मंजिला मकान है. इसके अलावा उनके पास चार कनाल जमीन और 15 लाख रुपये की गाड़ी भी है. डॉ. कंवर चाहते (Dr Rajendra Kanwar of Hamirpur) हैं कि उनके दो मंजिला मकान को वृद्धा आश्रम के लिए इस्तेमाल किया जाए, जिसका नाम कृष्णा-राजेंद्र ओल्ड ऐज होम रखा जाए, जो उनकी पत्नी की भी इच्छा थी.