हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए किया कुछ ऐसा काम, जानकर हो जाएंगे हैरान

हमीरपुर के एक पति ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपनी करोड़ों रुपए की संपत्ति सरकार के नाम कर दी है. पति ने 2 करोड़ का मकान तथा लाखों रुपये की महंगी कार वृद्ध आश्रम बनाने (Hamirpurs elder donated property) के लिए सरकार को दान कर दी है. उपमंडल नादौन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए यह काम किया है. वह चाहते हैं कि वृद्धा आश्रम का नाम कृष्णा-राजेंद्र ओल्ड ऐज होम रखा जाए, जो उनकी पत्नी की भी इच्छा थी.

Dr. Rajendra Kanwar of Hamirpur
हमीरपुर के डॉ. राजेंद्र कंवर

By

Published : Jan 14, 2022, 5:55 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर के एक पति ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपनी करोड़ों रुपए की संपत्ति सरकार के नाम कर दी है. पति ने 2 करोड़ का मकान तथा लाखों रुपए की महंगी कार वृद्ध आश्रम बनाने (Hamirpurs elder donated property) के लिए सरकार को दान कर दी है. उपमंडल नादौन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए यह काम किया है.

जोलसप्पड़ पंचायत के गांव सनकर के 72 वर्षीय डॉ. राजेंद्र कंवर के पास 2 करोड़ का दो मंजिला मकान है. इसके अलावा उनके पास चार कनाल जमीन और 15 लाख रुपये की गाड़ी भी है. डॉ. कंवर चाहते (Dr Rajendra Kanwar of Hamirpur) हैं कि उनके दो मंजिला मकान को वृद्धा आश्रम के लिए इस्तेमाल किया जाए, जिसका नाम कृष्णा-राजेंद्र ओल्ड ऐज होम रखा जाए, जो उनकी पत्नी की भी इच्छा थी.

हमीरपुर के डॉ. राजेंद्र कंवर.

डॉ. कंवर चाहते हैं कि उनकी कार भी बुजुर्गों की (Elder donated property for ashram Hamirpur) सेवा में इस्तेमाल की जाए. बता दें कि डॉ. कंवर स्वास्थ्य विभाग और उनकी पत्नी कृष्णा कंवर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुईं थीं. एक वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. दंपत्ति की संतान न होने के चलते उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति सरकार के नाम वसीयत करने का फैसला लिया था. अब उन्होंने संपत्ति की वसीयत सरकार के नाम कर दी है.

ये भी पढ़ें:डलहौजी में कोरोना का कहर, होटल्स में हुई 60 से 70 फीसदी बुकिंग रद्द

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति 2022: कुल्लू में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्योहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details