हमीरपुरःनगर निकाय चुनावों के लिए हमीरपुर जिला में खासा उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला. सुबह से ही मतदाता लाइनों में लगे हुए हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस की तरफ से भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
दिव्यांग मतदाता रामपाल का कहना है कि इस बार मतदान पहले के मुकाबले में अलग है. चुनाव में कोरोना संकट का साया है जिस वजह से सावधानी बरतना जरूरी है. पहली बार मतदान करने पहुंचे स्थानीय युवा का कहना है कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है. वह चाहते हैं कि वह चेहरा नगर परिषद में चुनकर पहुंचे जो वार्ड के लिए विकास के नए आयाम स्थापित करें.