हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से मार्च 2020 में ली गई जमा दो की परीक्षा का परिणाम वीरवार घोषित कर दिया गया है. घोषित परिणामों में हमीरपुर जिला के स्टूडेंट्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमीरपुर के स्कूल की छात्रा उमंग कौशल ने 500 में से 492 अंक ले कर बाहरवी कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में बोर्ड की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया.
उमंग हमीरपुर जिला के भोरंज की रहने वाली हैं और वह भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं. उमंग अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अपने अध्यापकों को दे रही है. उमंग का कहना है कि स्कूल के अध्यापकों ने उसका हर कदम पर साथ दिया और मुझे हर समय प्रोत्साहित किया.
स्कूल की प्रधानाचार्या ने परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये परिणाम उनके लिए उत्साहवर्धक है, जो मेहनत वो अपने छात्रों पर साल भर करते हैं, उसका ऐसा परिणाम आना उनकी पूरी टीम को होंसला देता है.