हमीरपुर:पुलिस लाइन दोसडका में व्यापार मंडल और पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के साथ एसपी आकृति शर्मा ने बैठक की. बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ बाजार में यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए रणनीति तैयार की गई. वहीं, मास्क लगाने के लिए भी आगामी दिनों में जागरूकता कैंप लगाने के लिए योजना बनाई गई. बैठक में बाजार में दुकानदारों को वाहनों की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए भी मिलकर काम करने पर चर्चा की गई.
एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि पीपीए और व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर शहर में वाहनों की पार्किंग समस्या को दूर करने के साथ साथ बाजार में अतिक्रमण न करने के लिए हिदायत दी गई. उन्होंने बताया कि बाजार में मास्क न पहनने वालों के चालान किया जाएगा. बैठक में भी व्यापारियों से कहा गया कि लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए. व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि एसपी के साथ व्यापार मंडल की बैठक में शहर में अतिक्रमण की समस्या से लेकर दुकानदारों की बाकी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया.