हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर SP ने की व्यापार मंडल और पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के साथ बैठक, लिए गए ये फैसले

हमीरपुर एसपी आकृति शर्मा ने व्यापार मंडल और पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के साथ बैठक की. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सहित मास्क को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर बात की गई.

hamirpur sp held a meeting
व्यापार मंडल और पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के साथ एसपी की बैठक

By

Published : Sep 1, 2021, 8:44 PM IST

हमीरपुर:पुलिस लाइन दोसडका में व्यापार मंडल और पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के साथ एसपी आकृति शर्मा ने बैठक की. बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ बाजार में यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए रणनीति तैयार की गई. वहीं, मास्क लगाने के लिए भी आगामी दिनों में जागरूकता कैंप लगाने के लिए योजना बनाई गई. बैठक में बाजार में दुकानदारों को वाहनों की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए भी मिलकर काम करने पर चर्चा की गई.


एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि पीपीए और व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर शहर में वाहनों की पार्किंग समस्या को दूर करने के साथ साथ बाजार में अतिक्रमण न करने के लिए हिदायत दी गई. उन्होंने बताया कि बाजार में मास्क न पहनने वालों के चालान किया जाएगा. बैठक में भी व्यापारियों से कहा गया कि लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए. व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि एसपी के साथ व्यापार मंडल की बैठक में शहर में अतिक्रमण की समस्या से लेकर दुकानदारों की बाकी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस को आश्वस्त किया गया है कि किसी भी प्रकार के सहयेाग के लिए हर समय व्यापार मंडल तैयार रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा चालान के मुददे को भी रखा गया और आगामी दिनो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बैठक में एसएचओ सदर निर्मल सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी, चेयरमैन विपन शर्मा ,पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद के अलावा सदस्य अश्वनी जगोता, नीरज, अजय वर्मा, नरोतम आर्य, वितुल गुप्ता, सुमित ठाकुर, जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष पुरी, पीपीए सदस्य मुन्ना वर्मा, नेकराम, प्रेस सचिव जसवीर कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज पाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में सेब सीजन के साथ राजनीति भी तेज, बागवानी मंत्री ने कांग्रेस को दी ये चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details