हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छात्रा से मारपीट मामले में एसडीएम ने की पूछताछ, विभाग शिक्षिका को कर चुका है सस्पेंड - रोपी शिक्षिका को विभाग ने किया सस्पेंड

हमीरपुर के स्थानीय उपमंडल में छात्रा से मारपीट के मामले में एसडीएम ने पूछताछ की है. मामले में आरोपी शिक्षिका को विभाग ने पहले ही सस्पेंड कर दिया है.

hamirpur sdm

By

Published : Aug 30, 2019, 3:34 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के स्थानीय उपमंडल के तहत एक प्राइमरी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से मारपीट के मामले में अब एसडीएम ने पीड़िता से पूछताछ की है. बता दें कि पिछले दिनों एक सरकारी स्कूल में महिला अध्यापक के द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया था.

इस मामले में एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल ने वीरवार को पीड़ित और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. बता दें कि मामले में जिले के एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा की महिला शिक्षक ने जातिसूचक शब्द कहकर छात्रा की पिटाई की थी. इसके बाद परिजनों के साथ भी महिला शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बदतमीजी की. आरोपी महिला शिक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.

बता दें कि इस मामले में पहले ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है लेकिन सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों के थाना पहुंचने के बाद एट्रोसिटी एक्ट में यह मामला दर्ज हुआ है. प्रशासन की ओर से एसडीएम ने बयान की रिपोर्ट सौंप दी है. एसडीएम ने कहा कि छात्रा ने पुलिस को दिया हुआ बयान ही दोबारा दिया है. वहीं, पीड़ित बच्ची को केस दर्ज होते ही प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये भी जारी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details