हमीरपुर:जिला हमीरपुर में एचआरटीसी के साथ ही निजी बस ऑपरेटरों को भी भारी घाटा झेलना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि निजी बस ऑपरेटर तेल का खर्च भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को बस स्टैंड हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटर्स के साथ साथ चालकों और परिचालकों से बातचीत कर उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में जाना
टैक्स में छूट देने की मांग
निजी बस के चालकों का कहना है कि हर दिन ₹3 हजार से अधिक का तेल खर्च हो रहा है, जबकि कमाई ₹2000 भी नहीं हो रही है. चालकों ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि सवारी नहीं मिल रही है, जिससे बस का तेल का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है.
दूसरी तरफ तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. उन्होंने सरकार से कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह से हटाने की मांग की है. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौर में निजी बस ऑपरेटर को टैक्स में छूट देने की भी मांग की है. आपको बता दें कि प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर यूनियन पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे. यूनियन की तरफ से कोरोना के दौरान सरकार से टैक्स माफ करने के साथ साथ अन्य मांगें उठाई जा रही हैं. सरकार की तरफ से कुछ एक मांगों को पूरा भी किया गया है, लेकिन निजी बस ऑपरेटरों की तरफ से अन्य मांगों को भी पूरा करने की मांग उठाई जा रही है. वहीं अब हालात ऐसे हैं कि तेल का खर्च भी पूरा ना होने की वजह से निजी बस ऑपरेटरों की समस्याएं दोगुना हो गई हैं. हालात ये हैं कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया.
ये भी पढ़ें:अर्थी लेकर श्मशान नहीं अस्पताल पहुंच गए लोग, जानिए वजह