हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निदेशालय स्तर के अधिकारी करेंगे प्रधानाचार्य पर लगे आरोपों की जांच, कार्यप्रणाली को लेकर उठे थे सवाल - हमीरपुर प्रधानाचार्य मामला न्यूज

हमीरपुर के टौणीदेवी क्षेत्र के सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ अब निदेशालय स्तर के अधिकारी जांच करेंगे. इससे पहले प्रधानाचार्य स्तर पर जांच की गई थी, लेकिन जांच पर सवाल उठाए गए थे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 20, 2019, 11:39 PM IST

हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ अब निदेशालय स्तर के अधिकारी जांच करेंगे. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना में कई शिकायतें जाने के बाद सरकार गंभीर हो गई है.

प्रधानाचार्य की कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत ने ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य को हटाने की मांग सरकार और शिक्षा विभाग से की थी. जिससे स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन प्रधानाचार्य स्तर पर की गई जांच पर भी सवाल उठे हैं. जिससे सरकार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निदेशालय स्तर के अधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.

वीडियो

पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट महज खानापूर्ति थी, जबकि आरोपों की सही जांच होनी चाहिए. वहीं, शिक्षा उपनिदेशक जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट भेज दी गई थी, लेकिन नई शिकायत करने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details