हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के विद्यार्थियों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात, की ये मांग... - डीसी हमीरपुर से मिले विद्यार्थी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हमीरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू (hamirpur polytechnic college) के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाए जाने की मांग की है. जिस संदर्भ में विद्यार्थियों ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर से मुलाकात की (hamirpur polytechnic college students met DC) और उनके माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

hamirpur polytechnic college
डीसी हमीरपुर से मिले विद्यार्थी

By

Published : Jan 28, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 4:56 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आकंड़ेकोदेखते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के विद्यार्थियों (hamirpur polytechnic college) ने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाए जाने की मांग उठाई है. इसी के तहत विद्यार्थियों ने शुक्रवार को डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक से मुलाकात की और डीसी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी (hamirpur polytechnic college students met DC) भेजा है.

विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ हमीरपुर जिले में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कॉलेज में परिक्षाएं करवाने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. जिसके चलते ऑनलाइन परीक्षाएं (students demand for online exam) आयोजित करना एक बेहतर विकल्प है. विद्यार्थी तर्क दे रहे हैं कि उनके विभिन्न विषयों की पढ़ाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, जिस कारण ऑफलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थी तैयार नहीं है. कोरोना वैक्सीन पर विद्यार्थियों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों को वैक्सीन लग चुकी है वह भी संक्रमित हो रहे हैं ऐसे में खतरा अभी भी बना हुआ है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू के विद्यार्थियों ने डीसी से की मुलाकात.

छात्र रॉयल ठाकुर का कहना है कि सरकारी संस्थानों को कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया है, लेकिन यदि ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी तो फिर से विद्यार्थियों को संस्थान में आना पड़ेगा. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. कुछ ऐसे छात्र हैं जो दसवीं के बाद संस्थान में पढ़ाई करने के लिए आए हैं लेकिन उन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है और जिन विद्यार्थियों को वैक्सीन लगी भी है, वह भी संक्रमित हो रहे हैं.

छात्रा ईशा शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संस्थान में पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे में यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बेहद बढ़ जाता है. ऐसे में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा करवाने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण पर कुल्लू में हस्ताक्षर अभियान, भाजपा युवा मोर्चा ने जताया आभार

Last Updated : Jan 28, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details