हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान, 'हैश टैग समाज के दुश्मन' दिया नाम - हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान

हमीरपुर कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अब हमीरपुर पुलिस अनूठा तरीका अपनाएगी सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के फोटो और वीडियो जिला पुलिस हमीरपुर अपने आधिकारी के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर साझा करेगी.

Hamirpur police will run a campaign on social media
हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान

By

Published : Apr 2, 2020, 7:17 PM IST

हमीरपुरः कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अब हमीरपुर पुलिस अनूठा तरीका अपनाएगी. सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के फोटो और वीडियो जिला पुलिस हमीरपुर अपने आधिकारी के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर साझा करेगी. जिला पुलिस ने इस अभियान को हैश टैग समाज के दुश्मन नाम दिया है.

वीडियो रिपोर्ट
वहीं,पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि देखने में आया है कि कुछ लोग कर्फ्यू के बावजूद भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. इनके खिलाफ केस दर्ज करना ही एकमात्र समाधान नहीं है. बल्कि इन्हें जागरूक किया जाना जरूरी है. इसके लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया जाएगा जिसे हैश टैग समाज के दुश्मन नाम दिया जाएगा.

बता दें कि हमीरपुर जिला में दर्जनों केस कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लोगों पर दर्ज किए गए हैं, कई गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही सोशल मीडिया को अपना कारगर हथियार बनाने का निर्णय लिया है, ताकि लोग कर्फ्यू के पालना संजीदगी से कर सकें.

ये भी पढ़ेंःचंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details