हमीरपुरः कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अब हमीरपुर पुलिस अनूठा तरीका अपनाएगी. सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के फोटो और वीडियो जिला पुलिस हमीरपुर अपने आधिकारी के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर साझा करेगी. जिला पुलिस ने इस अभियान को हैश टैग समाज के दुश्मन नाम दिया है.
हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान, 'हैश टैग समाज के दुश्मन' दिया नाम - हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान
हमीरपुर कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अब हमीरपुर पुलिस अनूठा तरीका अपनाएगी सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के फोटो और वीडियो जिला पुलिस हमीरपुर अपने आधिकारी के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर साझा करेगी.
हमीरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर चलाएगी अभियान
बता दें कि हमीरपुर जिला में दर्जनों केस कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लोगों पर दर्ज किए गए हैं, कई गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही सोशल मीडिया को अपना कारगर हथियार बनाने का निर्णय लिया है, ताकि लोग कर्फ्यू के पालना संजीदगी से कर सकें.
ये भी पढ़ेंःचंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज