हमीरपुर: जिले में 8 और 9 जनवरी को प्रस्तावित पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया (hamirpur police recruitment process postponed) है. हमीरपुर में मौसम खराब होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. हमीरपुर पुलिस द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक मानक (HP Police ground test Hamirpur) व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 8 और 9 जनवरी को क्रमशः1500-1500 पुरूष अभ्यर्थियों को बुलाया गया (Police Constable Recruitment in Hamirpur) था. शुक्रवार रात से जारी भारी वर्षा व खराब मौसम के कारण जिला भर्ती समिति, जिला हमीरपुर द्वारा सर्वसम्मति से परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
अब 8 जनवरी को बुलाए गए सभी 1500 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा दिनांक 14 जनवरी को प्रातः 6 बजे से और 9 जनवरी को बुलाए गए सभी 1500 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा दिनांक 15 जनवरी को प्रातः 6 बजे से पुलिस लाइन हमीरपुर के मैदान में आयोजित की जाएगी. इस संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएसएस के द्वारा संदेश भेज दिए गए हैं. शेष दिवस के लिए बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों के लिए उक्त परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम यथावत जारी (HP Police Constable Recruitment) रहेगा. इसके अतिरिक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण 34 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों में से 25 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों को ड्राइविंग दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को प्रातः आठ बजे बहुतकनीकी शिक्षा संस्थान बडू (Institute of Polytechnic Education Badu) के मैदान में भाग लेने के लिए बुलाया गया है. उक्त सभी 25 अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी सूचित कर दिया जाएगा.