हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब व्हाट्सएप पर इमरजेंसी पास देगी हमीरपुर पुलिस, ऐसे कर सकते हैं APPLY - हमीरपुर पुलिस कर्फ्यू पास

हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान आपात स्थिति में अगर किसी को घर से बाहर निकालना है तो वे इस व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी देकर अपना इमरजेंसी पास बनवा सकता है, लेकिन इसके लिए कारण वाजिब होना चाहिए. इमरजेंसी पास के लिए व्हाट्सएप नंबर 78769-16802 पर अप्लाई कर सकते हैं.

hamirpur police emergency pass
hamirpur police emergency pass

By

Published : Mar 27, 2020, 5:47 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान किसी भी आपातकालिन स्थिति में इमरजेंसी पास अब लोगों को व्हाट्सएप पर ही मिल सकेगा. जिला पुलिस हमीरपुर ने यह पहल शुरु की है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने इसके लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी कर दिया है.

आपात स्थिति में अगर किसी को घर से बाहर निकालना है तो वे इस व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी देकर अपना इमरजेंसी पास बनवा सकता है, लेकिन इसके लिए कारण वाजिब होना चाहिए. इमरजेंसी पास के लिए व्हाट्सएप नंबर 7876916802 पर अप्लाई कर सकते हैं.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आपात स्थिति में यदि किसी को बाहर निकालना है तो उसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जा रहा है. इस पर ऑनलाइन ही आपात पास दिया जाएगा जो कि कुछ घंटों या 1 दिन के लिए मान्य होगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर LIVE: प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 2 पॉजिटिव

पुलिस प्रशासन की इस पहल से इमरजेंसी में लोगों को सुविधा मिलेगी. अगर किसी को अस्पताल जाना है. इसके अलावा यदि कोई और इमरजेंसी है तो उस स्थिति में भी लोग इस नंबर पर ऑनलाइन इमरजेंसी पास के लिए आवेदन कर सकेंगे और उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से ही जिला पुलिस पास जारी कर देगी. इसमें यह जानकारी भी देनी होगी कितने लोग बाहर निकालना चाहते हैं और उनको किस कार्य के लिए पास चाहिए.

ये भी पढ़ें-विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित पांच लाख के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details