हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा. पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोका तो देखा कि इसके अंदर 14 मवेशी भरे हुए थे. इनमें 11 भैंसे, दो (Police Station Hamirpur) भैसा और एक भैंस का बच्चा ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे. ट्रक के डाले से एक मवेशी की टांग बाहर लटक रही थी. जब पुलिस ने मवेशी की टांग लटकी हुई देखी तो ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका गया. बाद में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है.
भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया. हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी गांव डूगराई डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और एक अन्य व्यक्ति जिसका ट्रक था, में भरकर भैंसों को मंगलवार रात को रोपड़ ले जाया जा रहा था. भैंसे ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं. बाईपास मट्टणसिद्ध के पास गश्त कर रही पुलिस को ट्रक के डाला से बाहर मवेशी की टांग लटकी हुई दिखी. पुलिस कर्मियों ने मट्टण सिद्ध मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को इस बारे सूचित कर दिया. बाद में ट्रक को निरीक्षण के लिए भिड़ा क्षेत्र में रोका गया.