हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चरस के साथ दो गिरफ्तार, पंजाब के इस शहर के रहने वाले आरोपी - hamirpur crime news

हमीरपुर पुलिस ने पंजाब जांलधर के दो आरोपियों से 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया.पुलिस के मुताबिक चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए है. आरोपियों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश की जा रही है.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Oct 14, 2021, 8:40 PM IST

हमीरपुर:जालंधर से हमीरपुर की तरफ जा रही एक गाड़ी से पुलिस ने करीब दो लाख रुपए की चरस बरामद की है. नाके के दौरान पुलिस को सर्च तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ सहित गाड़ी भी जब्त कर ली. गाड़ी से 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद की गई है. थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया मोरसू गरला क्षेत्र में पंजाब नंबर की गाड़ी को निरीक्षण के लिए रोका गया. निरीक्षण के दौरान दो युवकों से 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद की गई.

युवकों की पहचान करण और पारस निवासी जालंधर के तौर पर हुई. पुलिस ने त्वरित प्रभाव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details