हमीरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बुधवार सुबह तड़के ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग से दुराचार का आरोप लगने के बाद आरोपी भागकर बरेली पहुंच गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गया था. इसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे आरोपी फिर हमीरपुर पहुंचा और पुलिस ने इसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को बुधवार शाम को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में थी, लेकिन उसने खुद को मेडिकल अनफिट बता दिया. ऐसे में अभी आरोपी को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. आरोपी को अब गुरुवार के दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बता दें कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. यह हमीरपुर में अस्थाई पते पर रहता है. यहां पर ही इसने नाबालिग से दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता की मां ने मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित क्षेत्र में गई, लेकिन यह वहां से फरार हो गया. मौके से फरार होने के बाद आरोपी बरेली जाकर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार दुराचार का यह मामला पारिवारिक है. पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी.