हमीरपुर: मासूम बेटी का गला रेतने वाले कलयुगी पिता को शनिवार के दिन हमीरपुर पुलिस ने हमीरपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया. आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था और इसकी तलाश लगातार की जा रही थी. बस अड्डे पर पहुंचने के बाद किसी ने इसकी यहां होने की सूचना पुलिस को दे दी. सदर थाना के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया है. आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी के बच्चे शेल्टर होम में जीवन बिता रहे हैं. वहीं, जिस बेटी का बेरहमी से गला रेता गया था वह भी अब सुरक्षित बताई जा रही है.
बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव में रह रहे प्रवासी पिता ने ही अपनी पांच वर्षीय मासूम का गला रेता था. यही नहीं उसने पुलिस को गुमराह कर यह बयान दिया था कि बेटी दूसरी मंजिल से नीचे रखे हल पर गिरी थी, जिससे उसके गले में चोट लगी थी. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. शिकायत होने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
इसके 12 वर्षीय बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका परिवार हमीरपुर में वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर में किराए के मकान में रहता था. 10 मई को उसके पापा कहने लगे कि अब यहां नहीं रहेंगे. शाम करीब 5:00 बजे वह घर से चले गए और उस दिन बरोहा गांव में रुक गए. 11 मई को पापा ने इन्हें घर पर बताया कि उसका भाई इनके साथ लड़ाई करने के लिए आ रहा है, जो पापा को कह रहा था कि अपनी लड़की को काट कर दिखा.
शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्य घर पर ही थे, जबकि उसका चाचा उस समय वहां पर नहीं था. उसी समय शिकायतकर्ता के पापा ने थैले से दराटी निकाली और बच्ची को बालों से पकड़कर गले पर काट दिया. इसके बाद आरोपी ही बेटी को लेकर अस्पताल गया था. टांडा अस्पताल में उपचाराधीन बेटी को छोड़कर आरोपी फरार हो गया. तब से पुलिस की तलाश कर रही थी. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि आरोपी को हमीरपुर बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढे़ं-Kabaddi Controversy in Himachal: वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचा, मेरे से लिया था जबरदस्ती रिजाइन: रत्न लाल