हमीरपुर: छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने के प्रदेश सरकार के निर्णय को लेकर एजुकेशन हब हमीरपुर में अभिभावकों की मिली-जुली राय देखने को मिली है. अधिकांश अभिभावकों का यह मानना है कि यह निर्णय जल्दी में लिया गया है और प्रदेश सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. हालांकि कुछ एक अभिभावक ऐसे भी हैं जिनका यह मानना है कि सरकार के द्वारा ही बेहतर निर्णय लिया गया है.
अभिभावक विशाल राणा का कहना है कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. अभी तक छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन सरकार की तरफ से नहीं लाई गई है. ऐसे में यह निर्णय जल्दी में लिया गया निर्णय प्रतीत हो रहा है. सरकार अगले शैक्षणिक सत्र तक रुक सकती थी, क्योंकि अब इस शैक्षणिक सत्र में कुछ ही समय बचा है. सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए.
अनुपम लखनपाल का कहना है कि इस शैक्षणिक सत्र को समाप्त होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह मानते हैं कि छोटे बच्चों को समझाना थोड़ा मुश्किल होता है और यह चुनौती हो सकती है.
अभिभावक सुभाष कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह सही निर्णय है. ऑनलाइन पढ़ाई में सही तरीके से बच्चे पढ़ नहीं रहे हैं. जिस वजह से सरकार की तरफ से दिए गए इस निर्णय का वह स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में कहीं ना कहीं बच्चों की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी ऐसे में स्कूल खोलने से अब पढ़ाई ढंग से हो पाएगी.