हमीरपुर: कूड़ा निस्तारण न होना किसी भी शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या है. इससे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगते हैं और फिर यही ढेर बीमारियों की वजह बनते हैं. नगर परिषद हमीरपुर के तहत 11वार्डों में घर-घर से कूड़ा एकत्र के लिए ठेकेदारों को ठेका अलॉट किया गया है, लेकिन शहरवासी नगर परिषद की इस योजना से संतुष्ट नहीं है. शहर के लोगों और दुकानदारों का कहना है कि नियमों के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के ठेकेदार कूड़ा एकत्र नहीं कर रहे हैं शुल्क तो वसूला जा रहा है लेकिन सुविधा उस स्तर की नहीं दी जा रही है.
इसके अलावा कूड़े को डिस्पोज ऑफ करने के लिए कूड़ा संयंत्र में भी अव्यवस्था के सवाल लगातार ग्रामीणों की तरफ से उठाए जा रहे हैं. नगर परिषद के ठेकेदार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट 2016 की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं. कूड़ा एकत्र करने के लिए कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी ग्लव्स तो दूर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं.
सफाई के नाम पर महज औपचारिकता
शहरवासियों का कहना है कि सफाई के नाम पर महज औपचारिकता ही की जाती है. हालात ऐसे हैं कि स्थानीय नगर पार्षद को जब समस्या के बारे में बताया जाता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता. इस व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा दोषी वार्ड पार्षद ही है. कूड़ा संयंत्र से सही ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. शहर में दुकाने के सामने गंदगी पसरी रहती है.