हमीरपुरःविधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विपक्षी दल किसानों को उकसाने और गुमराह करने का कार्य कर रही है जोकि अब देश की जनता और किसानों को खुद समझ आने लगा है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा.
नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. इनके लागू होने से किसानों को केवल और केवल फायदा ही होगा. विपक्षी दलों के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं है जिसके चलते इस तरह के किसानों के फायदे वाले बिलों को उनके नुकसान का बिल बताकर उकसा रहे हैं.
'पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में विरोध नहीं'
हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश में पंजाब के अलावा किसी अन्य राज्य में उक्त बिलों का कोई विरोध नहीं है जिससे स्पष्ट होता है कि पंजाब में किसानों को किस तरह से भड़काया गया है. नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने समय में खुद एपीएमसी को खत्म करने की बात करते थे लेकिन अभी एपीएमसी के साथ-साथ किसानों को खुली मार्केट का भी ऑप्शन दिया जा रहा है जोकि उनके लिए फायदे की ही बात है.
'किसानों को नहीं होगा नुकसान'
उन्होंने बताया कि अगर इन बिलों को ध्यान से पढ़ा जाए तो इसका कोई भी बिंदु किसानों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर चल रहे आंदोलन में किसानों के अलावा अन्य सभी तरह के दल शामिल हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के पक्ष में बहुत से काम किए हैं व आगे भी उन्हीं के हित में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, सरकार पर अनदेखी का आरोप