हमीरपुरःकोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाने वाले सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के आरोपों पर सदर भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पलटवार किया है.
राजेंद्र राणा के बयान की निंदा करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि कुछ लोग महज चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. चर्चा में बने रहना ही विधायक राजेंद्र राणा का पेशा बन चुका है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह ज्यादा इसके बारे में नहीं बोल सकते हैं. विपक्षी विधायक हैं और चर्चा में बने रहने के लिए बयानबाजी करना उनका पेशा बन गया है.
आपको बता दें कि वीरवार को विधायक राजेंद्र राणा ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया था और इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों को नाकाफी करार दिया था और प्रदेश सरकार के प्रबंध पर सवाल भी उठाए थे. जिसके जवाब में विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने यह जवाब दिया है.
ये भी पढ़ेंःनिर्भया केस : प्रधानमंत्री मोदी बोले- न्याय की जीत हुई