हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टर फैकल्टी एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित, डॉ. तरुण शर्मा बने प्रधान

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉक्टर फैकल्टी एसोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन किया गया है. डॉ. लक्ष्मी अग्निहोत्री और डॉ. संजय कुमार ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान और महासचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा डॉ. श्रुति आनंद उपप्रधान, डॉ. मनजीत कंवर उपप्रधान, डॉ. कविता नंदा सह सचिव, डॉ. मदन लाल कल्चरल सेक्रेटरी, डॉ. अभिलाष सूद कोषाध्यक्ष और डॉ. देवेंद्र कुमार प्रेस सेक्ट्री नियुक्त किए गए हैं.

Hamirpur medical college doctor faculty association
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉक्टर फैकल्टी एसोसिएशन

By

Published : Oct 30, 2020, 3:59 PM IST

हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉक्टर फैकल्टी एसोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन किया गया है. एसोसिएशन की कमान डॉ. तरुण शर्मा को सौंपी गई है. उन्हें एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया है.

डॉ. लक्ष्मी अग्निहोत्री और डॉ. संजय कुमार ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान और महासचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा डॉ. श्रुति आनंद उपप्रधान, डॉ. मनजीत कंवर उपप्रधान, डॉ. कविता नंदा सह सचिव, डॉ. मदन लाल कल्चरल सेक्रेटरी, डॉ. अभिलाष सूद कोषाध्यक्ष और डॉ. देवेंद्र कुमार प्रेस सेक्ट्री नियुक्त किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य फैकल्टी और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत है. एसोसिएशन के माध्यम से फैकल्टी की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. प्रबंधन और सरकार में संबंध स्थापित करने में भी एसोसिएशन अपनी भूमिका अदा करेगी.

बता दें कि कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में डॉ. अनुप्रिया शर्मा, डॉ. रितिका शर्मा, डॉ. विकास, डॉ. निवेदिता, डॉ. डेविड मोहन और डॉ. मोनिका ठाकुर नियुक्त किए गए है. इस एसोसिएशन के 42 सदस्य हैं. एसोसिएशन का गठन साल 2018 में किया गया था.

पढ़ें:कुल्लू दशहरे में सजा राज परिवार की दादी माता हिडिम्बा का दरबार

पढ़ें:देवी-देवताओं ने भरी रघुनाथ जी के पास हाजरी, जाहिर की नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details