हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डॉक्टर फैकल्टी एसोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन किया गया है. एसोसिएशन की कमान डॉ. तरुण शर्मा को सौंपी गई है. उन्हें एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया है.
डॉ. लक्ष्मी अग्निहोत्री और डॉ. संजय कुमार ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान और महासचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा डॉ. श्रुति आनंद उपप्रधान, डॉ. मनजीत कंवर उपप्रधान, डॉ. कविता नंदा सह सचिव, डॉ. मदन लाल कल्चरल सेक्रेटरी, डॉ. अभिलाष सूद कोषाध्यक्ष और डॉ. देवेंद्र कुमार प्रेस सेक्ट्री नियुक्त किए गए हैं.
एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य फैकल्टी और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत है. एसोसिएशन के माध्यम से फैकल्टी की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. प्रबंधन और सरकार में संबंध स्थापित करने में भी एसोसिएशन अपनी भूमिका अदा करेगी.