हमीरपुरः जिला मुख्यालय के स्थित मेडिकल कॉलेज हमीरपुर चौक से हथली पुल सड़क तक यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा. यहां पर जिला प्रशासन के सहयोग से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन वन-वे व्यवस्था लागू करेगा. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी थी. इसके बाद डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने अस्पताल व इस सड़क का दौरा किया था. उन्होंने जल्द ही सड़क को वन-वे बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे.
ये भी पढ़ेः HPSSC ने घोषित किया लैब असिस्टेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें परिणाम
डीसी के निर्देश के बाद एसडीएम हमीरपुर में भी मौके का दौरा किया है अब जल्द ही यहां पर वन-वे यातायात व्यवस्था लागू होगी. अस्पताल के बाहर से हथली पुल तक जाने वाली सड़क काफी तंग है. इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण सड़क पर अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. जाम में कई बार मेडिकल कॉलेज को आने-जाने वाली एंबुलेंस भी फंस जाती हैं.
इस कारण मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत होती है. इसके अलावा जाम के कारण वाहनों की आवाज से अस्पताल में दाखिल मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. दोनों ओर से वाहन गुजरने और कई बार सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े होने से यहां परेशानी बन जाती है. इस पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज समयसारिणी अनुसार इस सड़क को वन-वे करने की गुहार लगाई. जिस पर उपायुक्त ने इसका निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेः कारगिल विजय दिवस: चाचा कारगिल शहीद , पिता और दादा पूर्व सैनिक, सेना में जाने की तैयारी में तीसरी पीढ़ी
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि डीसी द्वारा इस सड़क का निरीक्षण कर लिया गया है. सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक इस सड़क को वन-वे किया जाएगा. जैसे ही उपायुक्त की ओर से निर्देश मिलेंगे, पुलिस के सहयोग से सड़क को वन-वे किया जाएगा. ताकि सड़क पर एंबुलेंस गुजरने या मरीजों व तीमारदारों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेः मक्की और धान की फसल का बीमा शुरू, किसान इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई