हमीरपुर:वन विभाग हमीरपुर अब अपने कर्मचारियों को वन्य प्राणियों को रेस्क्यू करने का विशेष प्रशिक्षण देगा. इसके लिए वन विभाग हमीरपुर में कार्य योजना तैयार कर ली है. यह प्रशिक्षण फील्ड के कर्मचारियों यानी फॉरेस्ट गार्ड को दिया जाएगा.
पिछले दिनों हमीरपुर जिला में पाइथन प्रजाति के सांप बहुतायत में पाए गए थे. कई जगहों पर यहां घरों में घुस गए थे तो कई जगहों पर सार्वजनिक स्थलों पर इनकी मौजूदगी पाई गई थी जिसके बाद अब वन विभाग ने इन वन्य प्राणियों का रेस्क्यू करने का विशेष प्रशिक्षण कर्मचारियों को देने का निर्णय लिया है.
डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर में तैनात फॉरेस्ट गार्ड हर कार्य में निपुण हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला में पाइथन प्रजाति के सांप आबादी वाले क्षेत्रों में पाई जाने की कई सूचनाएं मिली और इन्हें रेस्क्यू भी किया गया, लेकिन इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड को रेस्क्यू में दिक्कत भी पेश आयी. भविष्य में इस तरह की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जाएगा.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के अंतर्गत कुछ माह पहले ही पाइथन प्रजाति के शिकार का मामला भी सामने आया था. इसका वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद कई जगहों पर पाइथन पाई जाने की सूचना वन विभाग को मिली और इन्हें रेस्क्यू भी किया गया लोग अब इस मामले में लगातार जागरूक हो रहे हैं. इन दुर्लभ प्रजाति के सांपों को मारने के बजाय वन विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं ताकि इनका रेस्क्यू किया जा सके.