हमीरपुरः शिक्षा विभाग में ज्यादातर काम चिट्ठी-पत्री के माध्यम से ही किया जाता है, लेकिन इन दिनों रिवायत बदल गई है. अब ऑनलाइन ही आर्डर स्कूलों को भेजे जा रहे हैं. हालांकि इन दिनों स्कूल बंद हैं, लेकिन शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.
स्कूलों को खोलने के प्रदेश सरकार के आदेश कभी भी आ सकते हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, अगर उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर कार्यालय की बात की जाए तो यहां पर चिट्ठी पत्री के लिए अलग से बॉक्स लगाए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में अधीक्षक ग्रेड-1 वीरेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कार्यालय में सावधानियां बरती जा रही हैं. कार्यालय के गेट पर ही चिट्ठी पत्री के लिए बॉक्स लगाया गया है. इसके अलावा स्कूलों को ऑनलाइन ही आर्डर दिए जा रहे हैं.