हमीरपुर: स्पाइनल इंजरी (spinal injury) के कारण लंबे अरसे से बिस्तर पर पड़ी हमीरपुर के निकटवर्ती गांव हरसन की शिखा शर्मा की मदद के लिए एक बार फिर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी (Hamirpur District Red Cross Society) आगे आई है. उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देवश्वेता बनिक ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी की ओर से पंद्रह हजार रुपये की राशि शिखा के (Hamirpur Administration helped Shikha Sharma) बैंक खाते में डाली गई है.
वर्ष 2019 में भी सोसाइटी की ओर से शिखा को आर्थिक मदद दी गई थी. देवश्वेता बनिक ने बताया कि शिखा की हालत को देखते हुए उसे प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष हिमाचल सरकार की सहारा योजना (Himachal government Sahara Yojana) से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवाने के बाद शिखा को हर माह 3000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है. इसके अलावा कल्याण विभाग द्वारा शिखा शर्मा को 1500 रुपये मासिक दिव्यांगता पेंशन भी मिल रही है. उपायुक्त ने बताया कि शिखा के उपचार के संबंध में तमाम जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं, ताकि भविष्य में भी विभिन्न माध्यमों से उसकी हरसंभव मदद की जा सके.