हमीरपुरः जिला कराटे एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन हो गया. बता दें कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुमिते प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जिलाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस दौरान विभिन्न आयु व भार वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कुमिते प्रतियोगिता में अपना दमखन दिखाया. सब-जूनियर वर्ग की लड़कियों की प्रतियोगिता में 10 वर्ष (+30 किलो भार में) में अवीशी ने गोल्ड, 11 वर्ष (-30 किलो भार में) में अराध्या ने गोल्ड, (+35 किलो भार में) में ऐंजल ने गोल्ड, शगुन ने सिल्वर व कशिश भट्टी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इसके साथ ही 12 वर्ष (-35 किलो भार में) में अलीश शर्मा ने गोल्ड, अंशिका चौधरी ने सिल्वर व अंशिका शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही अन्य विभिन्न वर्गों में आक्षी चौहान, रूद्रा शर्मा, अदित्ति ठाकुर, कनिका, वंशिका, आरूषी, विशेष डडवालिया, आतमज शर्मा, ध्रुव, दक्ष, दिव्यांश आदि ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.