हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कराटे प्रतियोगिता में अवीशी व अराध्या ने गोल्ड मेडल किए अपने नाम, राज्य के ट्रायल के लिए चयन - हमीरपुर कराटे एसोसिएशन

हमीरपुर कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें विजेता खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए होने वाले ट्रायल में हिस्सा ले पाएंगे.

hamirpur Karate competition

By

Published : Sep 3, 2019, 10:38 AM IST

हमीरपुरः जिला कराटे एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का समापन हो गया. बता दें कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुमिते प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जिलाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया.


इस दौरान विभिन्न आयु व भार वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कुमिते प्रतियोगिता में अपना दमखन दिखाया. सब-जूनियर वर्ग की लड़कियों की प्रतियोगिता में 10 वर्ष (+30 किलो भार में) में अवीशी ने गोल्ड, 11 वर्ष (-30 किलो भार में) में अराध्या ने गोल्ड, (+35 किलो भार में) में ऐंजल ने गोल्ड, शगुन ने सिल्वर व कशिश भट्टी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

वीडियो.


इसके साथ ही 12 वर्ष (-35 किलो भार में) में अलीश शर्मा ने गोल्ड, अंशिका चौधरी ने सिल्वर व अंशिका शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही अन्य विभिन्न वर्गों में आक्षी चौहान, रूद्रा शर्मा, अदित्ति ठाकुर, कनिका, वंशिका, आरूषी, विशेष डडवालिया, आतमज शर्मा, ध्रुव, दक्ष, दिव्यांश आदि ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.


वहीं कैडेट में (-52 किलो भार में) में नवजोत ने गोल्ड, प्रशांत ने सिल्वर, दिक्षित आनंद व आकर्षित ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही अन्य भार व आयु वर्ग में वंश वर्धन, गौरव ठाकुर, आयूष राणा, यशिश वर्मा, कुशल कुमार, मनीश नेगी, आर्यन जंटा, परियांश शर्मा, शम्मी रजत राणा, गौरव ठाकुर व रिषभ डोगरा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.


इस दौरान ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण डोगरा ने प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित कर मेडल बांटे. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवम बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए होने वाले ट्रायल में हिस्सा ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें- भारतीय बॉक्सिंग टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रूस रवाना, हिमाचल के आशीष चौधरी भी दिखाएंगे 'पंच' का दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details