हमीरपुर: भोरंज में आयोजित जनमंच में 80 फीसदी से अधिक राजस्व से जुड़े मामले सामने आने के बाद मैराथन मीटिंग का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उपायुक्त हरिकेश मीणा ने अधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जनमंच में राजस्व विभाग से जुड़ी अधिक शिकायतें सामने आई हैं. इन मामलों को निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान डीसी ने राजस्व अधिकारियों से आग्रह किया कि डिमार्केशन के लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्टीशन, खानगी विभाजन, लैंड अलॉटमेंट डिमार्केशन तथा अतिक्रमण के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें.