हमीरपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या 1637 पहुंच गई है. केंद्र सरकार इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 अप्रैल से सक्रिय मामलों की जांच के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाएगा.
अभियान का उद्देश्य कोरोना से संबंधित सभी संभावित या संदिग्ध मामलों की पहचान तथा लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियों के बारे में शिक्षित व जागरूक करना है. अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो सदस्यीय दल घर-घर जाकर लोगों से कुछ आसान से सवाल पूछकर एक फार्म भरेंगे. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता भी ली जा रही है.