हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीसी ने कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - हमीरपुर डीसी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

हमीरपुर डीसी देवश्वेता बनिक ने कोविड केयर सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है. डीसी ने संक्रमित व्यक्तियों को स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक भोजन इत्यादि की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए.

स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 26, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:25 PM IST

हमीरपुर: उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने शनिवार को समर्पित कोविड केयर सेंटर, सलासी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां प्रदत्त सेवाओं का अवलोकन किया और कोविड-19 संक्रमितों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.

अस्पताल का निरीक्षण

डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

डीसी ने संक्रमित व्यक्तियों को स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक भोजन इत्यादि की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए. उपायुक्त ने परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और संक्रमित व्यक्तियों से संवाद कर उनका मनोबल भी बढ़ाया.

कोविड केयर का निरीक्षण

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल, हमीरपुर स्थित समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीसी ने यहां संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मेडिकल कॉलेज से डॉ. अनिल वर्मा सहित केंद्र के प्रभारी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details