हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उच्च न्यायालय को सौंपी जाए स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले की जांच, इस्तीफा दे मुख्यमंत्री- CPI (M) - हिमाचल घोटाले की जांच

हमीरपुर के मार्क्सवादी नेताओं ने हिमाचल में कथित घोटालों को लेकर सरकार से इस मामले को उच्च न्यायालय को सौंपने की मांग उठाई है ताकि इसकी निष्पक्ष जांच हो सके. साथ ही उन्होंने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की गिरफ्तारी की मांग की है.

Hamirpur CPIM leaders demand
Hamirpur CPIM leaders demand

By

Published : Jun 9, 2020, 5:23 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है.

जिला हमीरपुर के मार्क्सवादी नेताओं ने सरकार से इस मामले को उच्च न्यायालय को सौंपने की मांग उठाई है ताकि इसकी निष्पक्ष जांच हो सके. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के मामले में मार्क्सवादी नेता कश्मीर सिंह ठाकुर ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है, उनको भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रदेश में मई महीने में पांच लाख की रिश्वत मांगने से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने विजिलेंस को मामला सौंप दिया था. इसके बाद विजिलेंस हरकत में आई और हिमाचल सवास्थ्य विभाग के निदेशक को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में विजिलेंस की जांच जारी है. इस मामले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

आपको बता दें कि लगातार विपक्ष इस मामले पर सवाल उठा रहा है. वहीं, अब सीपीआईएम के नेताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ. राजीव बिंदल की गिरफ्तारी की मांग उठाकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत नाहन पुलिस आयोजित करेगी बैठक, लंबित मामलों पर होगी चर्चा

ये भी पढ़ें-चंबा में बेटी के जन्म पर लगाए जाएंगें पौधे, साथ लगाई जाएगी बच्ची की नेम प्लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details