हमीरपुरःजिला हमीरपुर में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है.
जिला हमीरपुर के मार्क्सवादी नेताओं ने सरकार से इस मामले को उच्च न्यायालय को सौंपने की मांग उठाई है ताकि इसकी निष्पक्ष जांच हो सके. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के मामले में मार्क्सवादी नेता कश्मीर सिंह ठाकुर ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है, उनको भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रदेश में मई महीने में पांच लाख की रिश्वत मांगने से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने विजिलेंस को मामला सौंप दिया था. इसके बाद विजिलेंस हरकत में आई और हिमाचल सवास्थ्य विभाग के निदेशक को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में विजिलेंस की जांच जारी है. इस मामले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.