हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर कोविड केयर सेंटर में पीने को पानी नहीं, बिस्किट खा कर गुजारा कर रहे मरीज! - हमीरपुर में कोरोना पेशेंट

कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर डुगघा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले शख्स का दावा है कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को पीने के लिए ना तो पानी मिल रहा है और ना ही जरुरी सुविधाएं. शख्स का यह भी कहना है कि मरीज बिस्किट खाकर जुगारा कर रहे हैं.

Hamirpur covid Care Center video viral on social media
हमीरपुर कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 22, 2020, 8:24 PM IST

हमीरपुर: जिला कोविड केयर सेंटर डुगघा हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति केयर सेंटर में उपचाराधीन एक मरीज ही है, जिसने यहां पर इलाज और सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. 1 मिनट 16 सेकंड के वीडियो में मरीज ने कहा है कि उन्हें ना तो पानी मिल रहा है. और ना ही कोई डॉक्टर केयर सेंटर में नहीं पहुंचा है.

आपको बता दें कि साईं सदन डुगघा को जिला कोविड केयर बनाया गया है. यह दिल को पसीज देने वाला वीडियो है जिसमें मरीज ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का दावा है कि ना तो खाने के लिए अस्पताल में कुछ उन्हें दिया जा रहा है और ना ही पीने के लिए पानी. हालात ऐसे हैं कि 13 मरीज इस केयर सेंटर में रखे गए हैं और इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. इस केयर सेंटर में सिर्फ दो शौचालय हैं जिस वजह से मरीजों को परेशानी पेश आ रही है.

व्यक्ति का कहना है कि कुछ लोग बिस्किट खा कर गुजारा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की और वीडियो बनाने वाले मरीज का मोबाइल नंबर तलाश कर उससे बातचीत भी की. मरीज का कहना है कि वह डूंगरी क्वारंटाइन सेंटर से केयर सेंटर में लाया गया है और यहां पर कुल 13 मरीज रखे गए हैं.

सुबह 10 बजे के करीब इस व्यक्ति से बात की गई है और उस वक्त उसका कहना था कि 10 मिनट पहले ही उन्हें नाश्ता दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर केयर सेंटर में नहीं आया है. शौचालयों की हालत भी बेहद खस्ता है जिस वजह से महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था में तो स्वस्थ आदमी भी बीमार हो जाएगा.

जब इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अभी व्यस्त हैं. हालांकि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से फ्री होते ही वीडियो की सत्यता की जांच करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:पत्नी को गर्भवती बताकर बाहरी राज्य से हमीरपुर पहुंचा व्यक्ति, रिकॉर्ड नहीं दिखाने पर जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details