हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक, इस अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह न देने का उठा मुद्दा

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (national consumer day 2021) के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया (Hamirpur Consumer Protection Organization) गया. बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित न किए जाने पर भी रोष व्यक्त किया (national consumer day meeing hamirpur) गया.

Hamirpur Consumer Protection Organization
हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन

By

Published : Dec 24, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 3:21 PM IST

हमीरपुर:राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (national consumer day 2021) पर हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक का आयोजन किया (Hamirpur Consumer Protection Organization) गया. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शर्मा ने की. बैठक में संगठन से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे. उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वारा आयोजित इस बैठक में कई मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और निंदा प्रस्ताव तक पारित किए (national consumer day meeing hamirpur) गए.

बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह न देने का मामला भी सामने (Consumer Protection Organization meeting in hamirpur) आया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह नहीं दी जा रही है. इस कारण वरिष्ठ नागरिक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली से खुश नहीं हैं.

वीडियो.
बैठक में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के प्रति निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित न किए जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया.उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. जो बेहद चिंताजनक विषय है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण संगठन से युवाओं को भी जोड़ा जाएगा. संगठन के साथ विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए बुद्धिजीवी लोग जुड़े हुए हैं. युवा शक्ति को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नाहन में प्रधानमंत्री आवास योजना बनी वरदान, लोगों का अपना घर बनाने का सपना हो रहा साकार

Last Updated : Dec 24, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details