हमीरपुरः स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. सोमवार को जिला हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हाईकोर्ट के वर्तमान जज से मामले की जांच करवाने की मांग की है.
कांग्रेसे नेताओं ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इस मामले को प्रदेश सरकार दबाने की कोशिश कर सकती है.
राजेंद्र जार ने कहा कि एक अधिकारी का भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं. इस वजह से प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा है. हालांकि मामले की जांच विजिलेंस विभाग से करवाई जा रही है, लेकिन यह जांच एजेंसी सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की.