हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वायरल ऑडियो मामला: हमीरपुर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने मामले में हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को दबा सकती है.

health departmen scam
health departmen scam

By

Published : Jun 1, 2020, 1:03 PM IST

हमीरपुरः स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. सोमवार को जिला हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हाईकोर्ट के वर्तमान जज से मामले की जांच करवाने की मांग की है.

कांग्रेसे नेताओं ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इस मामले को प्रदेश सरकार दबाने की कोशिश कर सकती है.

राजेंद्र जार ने कहा कि एक अधिकारी का भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं. इस वजह से प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा है. हालांकि मामले की जांच विजिलेंस विभाग से करवाई जा रही है, लेकिन यह जांच एजेंसी सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के इस ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख रुपये के लेन देन की बात की जा रही थी. इस कथित स्वास्थ्य घोटाले के सामने आने के बाद विभाग के निदेशक को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को जमानत मिल चुकी है.

कांग्रेस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को दबा सकती है. कांग्रेस ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट के जज से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना संकट के बीच बसों का संचालन शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details