हमीरपुर:पेगासस जासूसी मामले में हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग भी उठाई गई है. इसके साथ ही जल्द ही कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी है. हमीरपुर जिला में इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रणनीति भी तैयार कर ली है.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनों में सड़कों पर भी उतरेगी. केंद्र सरकार हिटलर शाही पर उतर आई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिटलर को भी पीछे छोड़ दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए यह लोकतंत्र पर एक हमला है जो कि सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह निजता पर हमला किया गया है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार की मीडिया की आवाज को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.