हमीरपुरः जिला हमीरपुर में हाथरस कांड और कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. हाथरस की घटना और किसान विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा.
ज्ञापन सौंपने से पहले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक गांधी चौक पर केंद्र सरकार व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार का कहना है कि कृषि विधेयक किसान विरोधी है. जिस वजह से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इन विधयकों की वजह से किसानों को भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने हाथरस में दलित समुदाय की बेटी के साथ हुई बर्बरता मामले में भी यूपी और केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.