हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाथरस कांड व कृषि कानून हमीरपुर में कांग्रेस ने UP और केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - हमीरपुर हाथरस कांड न्यूज

हमीरपुर में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक व हाथरस केस पर यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कि कृषि कानून किसान विरोधी है. जिस वजह से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इन विधेयकों की वजह से किसानों को भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

hamirpur congress protest news
hamirpur congress protest news

By

Published : Oct 2, 2020, 4:41 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में हाथरस कांड और कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. हाथरस की घटना और किसान विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा.

ज्ञापन सौंपने से पहले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक गांधी चौक पर केंद्र सरकार व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

वीडियो.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार का कहना है कि कृषि विधेयक किसान विरोधी है. जिस वजह से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इन विधयकों की वजह से किसानों को भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने हाथरस में दलित समुदाय की बेटी के साथ हुई बर्बरता मामले में भी यूपी और केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

आपको बता दें कि हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में किसान विधयकों और हाथरस की घटना पर आक्रोश है. कांग्रेस के अलावा कई संस्थाएं भी इसके विरोध में आ चुकी हैं. लोग हाथरस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-वर्षों का इंतजार खत्म, अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे पीएम : जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें-गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details