हमीरपुर:चुनावी साल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस टिकट की दौड़ में धावक बने कई नेता तो मंच और मंचन के ताने बाने में व्यस्त हैं. टिकट की दौड़ के लिए होड़ कुछ इस कदर है कि मंच और मंच से संबोधन की जुगत में नेता जमीन यानी लोगों के बीच कम और मंच पर अधिक नजर आ रहे हैं. चुनावी साल में संगठन के मंच पर मौका ना मिले तो अपना ही मंच तैयार कर चुनावी साल में दावा ठोकने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रविवार को गजोह में मंच पर मंचन और टिकट का दावा (Hamirpur Congress Program in Gajoh) ठोकने की होड़ में हमीरपुर कांग्रेस के महासचिव जगजीत ठाकुर नजर आए. बात चाहे फूल मालाओं से गले को लकदक करने की हो या फिर मंच पर सियासी तलवार लहराने की, जगजीत ठाकुर कैमरों के पूरे फोकस में रहे.
जगजीत ठाकुर ने की पार्टी टिकट की मांग:फूल मालाओं से अपना सियासी वजन बढ़ाने के प्रयास के साथ ही जगजीत ने मंच से सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं और मंच पर मौजूद सह प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के समक्ष अपने हाथों को मजबूत करने यानी पार्टी टिकट की मांग भी कर डाली. मंच से जगजीत ठाकुर लोगों की उम्मीदों की दुहाई देकर हाथों को मजबूत करने की मांग कर रहे थे तो वहीं, सभागार में मौजूद समर्थक नारे लगाकर नेता के दावे को प्रदर्शित करते दिखे. जिला महासचिव की मांग पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने भी मंच से ही नसीहत दे डाली. सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि नारेबाजी और सोसेबाजी करने से टिकट नहीं मिलता है.