हमीरपुर:कांग्रेस ने मंगलवार को हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कांग्रेस नेता (Hamirpur Congress celebrated foundation day) मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस नेताओं का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्राणों का बलिदान देकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई थी. उन्होंने कहा कि 137वें स्थान दिवस पर उन कांग्रेस बलिदानियों के बलिदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद देश में कांग्रेस ने विकास की नई इबारत लिखी. देश आजाद होने के बाद भारत को कांग्रेस सरकार ने विकास के पथ पर अग्रसर किया है.
राजेंद्र जार ने कहा कि मंडी में आयोजित हुई प्रधानमंत्री की रैली में पैसा पानी की तरह बहाया गया. हालांकि प्रधानमंत्री प्रदेश को कोई नई सौगात देकर नहीं गए और सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में बर्वाद किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों को प्रधानमंत्री से कई अपेक्षाएं थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और रैली (Congress on Modi rally in mandi) में करोड़ों रुपए खर्च किए गए.