हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने महाविद्यालयों की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है. धावकों का कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाएं (hamirpur first in cross country competition) पहनाकर स्वागत किया गया.
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा (Physical Education Professor Dr. Pawan Verma) ने बताया कि प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया. पुरुष धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता ट्रॉफी जीतकर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का नाम रोशन किया है.