हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भीख मांग रहे 5 प्रवासी बच्चों को किया गया रेस्कयू, अभिभावकों को चेतावनी देकर छोड़ा - हमीरपुर बाल संरक्षण इकाई

हमीरपुर बाल संरक्षण इकाई ने हमीरपुर बस स्टैंड में भीख मांग रहे पांच प्रवासी बच्चों का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू करने के बाद बच्चों को जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में लाया गया, जहां प्रशिक्षित काउंसलर ने उनकी काउंसलिंग की.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2019, 6:04 PM IST

हमीरपुर: बाल संरक्षण इकाई ने हमीरपुर बस स्टैंड में भीख मांग रहे पांच प्रवासी बच्चों को रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू करने के बाद बच्चों को जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में लाया गया. यहां काउंसलर ने बच्चों की काउंसलिंग की.

जिला बाल संरक्षण इकाई हमीरपुर ने बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद इसकी सूचना स्थानीय एसडीएम और बच्चों के अभिभावकों को दी. इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया और भविष्य में बच्चों से भिक्षावृत्ति ना करवाने की चेतावनी दी. इसके अलावा बच्चों के परिवार वालों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया है, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ा जा सके.

बता दें कि जिला मुख्यालय समेत हमीरपुर के छोटे- बड़े बाजारों में अक्सर भीख मांगते हुए प्रवासी बच्चों को देखा जाता है. गुरुवार और शनिवार को ये बच्चे ज्यादा संख्या में बस स्टैंड में भीख मांगते हुए नजर आते हैं.

वीडियो.

जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड हमीरपुर में कुछ प्रवासी बच्चे भीख मांग रहे हैं. जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने मौके पर जाकर पांच बच्चों का रेस्क्यू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details