हमीरपुर: बाल संरक्षण इकाई ने हमीरपुर बस स्टैंड में भीख मांग रहे पांच प्रवासी बच्चों को रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू करने के बाद बच्चों को जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में लाया गया. यहां काउंसलर ने बच्चों की काउंसलिंग की.
जिला बाल संरक्षण इकाई हमीरपुर ने बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद इसकी सूचना स्थानीय एसडीएम और बच्चों के अभिभावकों को दी. इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया और भविष्य में बच्चों से भिक्षावृत्ति ना करवाने की चेतावनी दी. इसके अलावा बच्चों के परिवार वालों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया है, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ा जा सके.