हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNION BUDGET 2022: अनुराग ठाकुर के गृह जिला में कारोबारियों और युवाओं को आम बजट से राहत की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने आम बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. कोरोना काल में लोग एक तरफ राहत की उम्मीद भी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोजगार और नए काम धंधों में राहत दिए जाने की भी आस लगाई जा रही है. व्यापारी वर्ग (hamirpur businessman on union budget) को उम्मीद है कि टैक्स प्रणाली को और सरल किया जाएगा तथा उन्हें करों में राहत प्रदान की जाएगी.

union budget 2022
आम बजट 2022 से आस

By

Published : Jan 30, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 11:07 AM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट (union budget 2022) पेश करने जा रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of covid) और महंगाई की मार झेल रही आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने इस बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं.

कोरोना काल में लोग एक तरफ राहत की उम्मीद भी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोजगार और नए काम धंधों में राहत दिए जाने की भी आस लगाई जा रही है. व्यापारी वर्ग (hamirpur businessman on union budget) को उम्मीद है कि टैक्स प्रणाली को और सरल किया जाएगा तथा उन्हें करों में राहत प्रदान की जाएगी.

आम बजट 2022 से आस

इनकम टैक्स एडवोकेट सुशील शर्मा (hp income tax advocate on budget) कहते हैं कि केंद्र सरकार के बजट से हमीरपुर जिला और प्रदेश वासियों को खासी उम्मीद है. प्रदेश में रेलवे का नेटवर्क (railway expansion in himachal) मजबूत हो इसके लिए उम्मीद है कि इस बजट में प्रावधान किया जाएगा. साथ ही यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि टैक्स व्यवस्था को सरलीकरण करते हुए जिस पोर्टल पर आईटीआर रिटर्न भरी जा रही है, उसको भी सुगम बनाया जाएगा.

बस स्टैंड हमीरपुर स्थित मार्केट यूनियन प्रधान (market union head hamirpur) कश्मीरी लाल का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना की वजह से काम धंधा चौपट हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जिन कारोबारियों ने लोन इत्यादि ले रखे हैं, उनके बारे में भी सरकार विचार करेगी और उन्हें इस बजट में राहत प्रदान करेगी.

सरकारी कर्मचारी मोहनलाल का कहना है कि इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद कर्मचारी लगा रहे हैं, ताकि कोरोना काल में उन्हें कुछ हद तक राहत मिल सके. वहीं, वकील अजय शर्मा का कहना है कि कोरोना की वजह से अदालतों में भी काम प्रभावित हुआ है. ऐसे में वकीलों को भी केंद्र सरकार की तरफ से उम्मीद है कि उनके लिए भी इस बजट में कोई विशेष प्रावधान किया जाएगा.

युवा कारोबारी सुरेश का कहना है कि उन्हें उम्मीद है इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार और अन्य स्वरोजगार को लेकर कुछ विशेष सुविधाओं के लिए प्रावधान केंद्र सरकार की तरफ से किए जाएंगे. व्यापार मंडल हमीरपुर के उप प्रधान अश्वनी जगोता का कहना है कि काम-धंधा कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में टैक्स में छूट की उम्मीद व्यापारी वर्ग ने केंद्र सरकार से लगाई है.

ये भी पढ़ें: अटल और मोदी के दूसरे घर हिमाचल में हांफ रही रेल, बजट में मिलते हैं सिर्फ आश्वासन

Last Updated : Jan 30, 2022, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details