हमीरपुर: दो नगर निगमों में पार्टी की हार पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बयान दिया है. हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान नतीजों पर मंथन कर रहा है. जहां कमियां रहीं हैं, उनपर विचार किया जा रहा है.
हार पर मंथन
बलदेव शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंडी और धर्मशाला में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जहां जो भी कमियां रहीं हैं, पार्टी हाईकमान उनपर विचार कर रहा है. मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, यह बड़े स्तर के नेताओं का कार्य है.
पालमपुर और सोलन में बीजेपी की करारी हार
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा को पालमपुर और सोलन में हार का सामना करना पड़ा है. मंडी और धर्मशाला में तो सत्तासीन भाजपा दल की लाज बच गई है, लेकिन पालमपुर में पार्टी को करारी हार मिली है.
वहीं, सोलन में भी कांग्रेस ने ही बाजी मारी है. ऐसे में अब बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी है, ताकि विधानसभा चुनावों से पहले उप चुनावों में जीत सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें:राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप