हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर बीजेपी की अहम बैठक, पूर्व CM धूमल ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश - हमीरपुर न्यूज

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला भाजपा की एक विशेष बैठक शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता बलदेव शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित कर उचित मार्गदर्शन दिया.

Hamirpur BJP meeting via video conferencing
हमीरपुर बीजेपी की अहम बैठक

By

Published : May 2, 2020, 11:13 PM IST

हमीरपुरःवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला भाजपा की एक विशेष बैठक शनिवार को हुई जिसकी अध्यक्षता बलदेव शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित कर उचित मार्गदर्शन दिया.

प्रदेश की ओर से नियुक्त जिला प्रभारी अजय राणा ने जिला के पांचों मॉडलों की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की. बैठक में विधायक नरेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री एवं कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा ने भी भाग लिया.


पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन के समय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार समाज के विभिन्न जरूरतमंद लोगों एवं वर्गों की सहायता करने के लिए कार्य किया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने बाहर से आने वाले लोगों के प्रति सचेत रहने के लिए भी कार्यकर्ताओं को कहा है. बाहर से आए हुए सभी लोगों की उचित जांच पड़ताल एवं स्वास्थ्य जांच की सही व्यवस्था भी प्रशासन को करनी चाहिए.आसपास के लोग भी सजग रहें, सचेत रहें अगर जरा सी चूक कहीं हो गई, तो लंबे समय से लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे पूरे प्रदेश की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला के 5 मण्डलों में अभी तक लगभग 10,000 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं, लगभग 12000 राशन किटें बांटी गई है, जिससे 35 हजार के लगभग लोगों को लाभ मिला है. इसी प्रकार 1 लाख के करीब फेस मास्क बांटे गए हैं, इस सारी प्रक्रिया में पार्टी के साढ़े छः सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपनी संलिप्तता दर्ज की है.

उन्होंने बताया कि लगभग 13000 लोगों को सेनिटाइजर बांटे गए हैं और इसी प्रकार 46000 से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप उनके मोबाइलों में डाउनलोड करवा कर उसका उपयोग करना सिखाया गया है.

उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में अब तक पीएम केयर फंड सीएम कोविड-सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड एवं डीसी रिलीफ फंड में अब तक लगभग 90 लाख रुपए जमा करवाए जा चुके हैं. जिला प्रभारी अजय राणा ने पार्टी की गतिविधियों को अधिक प्रभावी रूप से चलाने हेतु पार्टी के सभी त्रिदेवों की संलिप्तता सुनिश्चित करने के लिए मण्डलों को कहा है. इसके लिए जिला परिषद वार्ड स्तर पर त्रिदेवों की बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने को कहा है.मण्डल के सभी पदाधिकारियों व प्रदेश भेजे गए पदाधिकारियों व कार्य समिति सदस्यों को भी जिम्मेदारी देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details