हमीरपुरः कोरोना वायरस के खौफ से हर कोई सहमा हुआ है. लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए राज्य सरकारों को लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू तक लगाने पड़े हैं. सरकार के इन आदेशों के बाद कुछ लोग अपने-अपने घरों की ओर अभी भी दौड़े रहे हैं.
लॉकडाउन कर्फ्यू में सोमवार को बद्दी से 130 किलोमीटर पैदल चल कर एक युवक अपने घर टाउन भराड़ी पंहुच गया. जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह गांव व डाकघर टाउन भराड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र 21 वर्ष बद्दी से अपने घर टाउन भराड़ी पैदल पहुंचा है.