हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी से पैदल टाउन भराड़ी पहुंच गया नौजवान, 2 दिन में तय किया 130 KM सफर - latest bhoranj news

लॉक डॉउन कर्फ्यू में सोमवार को बद्दी से 130 किलोमीटर पैदल चल कर एक युवक अपने घर टाउन भराड़ी पंहुच गया है. जिसे सब्जी मंडी में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

hamirpur bhoranj quarantine center
बद्दी से पैदल टाउन भराड़ी पहुंच गया नौजवान

By

Published : Apr 14, 2020, 5:54 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस के खौफ से हर कोई सहमा हुआ है. लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए राज्य सरकारों को लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू तक लगाने पड़े हैं. सरकार के इन आदेशों के बाद कुछ लोग अपने-अपने घरों की ओर अभी भी दौड़े रहे हैं.

लॉकडाउन कर्फ्यू में सोमवार को बद्दी से 130 किलोमीटर पैदल चल कर एक युवक अपने घर टाउन भराड़ी पंहुच गया. जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह गांव व डाकघर टाउन भराड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र 21 वर्ष बद्दी से अपने घर टाउन भराड़ी पैदल पहुंचा है.

उसे स्थानीय प्रशासन ने क्वारंटाइन के लिए सब्जी मंडी जाहू में रखा है. गौरतलब है कि बहुत सारे प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं, क्योंकि कर्फ्यू में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है.

ऐसे में कुछ युवक पैदल ही कई किलोमीटर का तय कर घर पहुंच रहे हैं. भोरंज एसएचओ कुलवन्त सिंह ने बताया कि बद्दी से आये युवक को क्वांरटाइन के लिए जाहू सब्जी मंडी में रखा गया है. उसकी समय- समय पर स्वास्थ्य टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details