हमीरपुर:बरसात के चलते जिला प्रशासन हमीरपुर की तरफ से एडवाइजरी जारी (Hamirpur administration issued advisory) की गई है.सुजानपुर और नादौन कस्बे से ब्यास नदी होकर (Beas river in Hamirpur) गुजरती है. ब्यास नदी के किनारे प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए हैं. उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि नदी -नालों के किनारे लोगों को नहीं जाने दिया जाए.
पुलिस करेगी गश्त: नदी के किनारों पर लोग नहीं जाए इसको पुलिस ब्लैक स्पॉट पर पुलिस गश्त करेगी. जिला प्रशासन ने नदी, नालों और खड्डों में न जाने की लोगों से अपील की है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए नदी के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. डीसी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग प्रशासन की चेतावनी को देखकर अनदेखा कर देते हैं और नदी में उतर जाते हैं. और पानी के बहाव में बह जाते हैं.