हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, लोगों से की स्वदेशी चीजें उपयोग करने की अपील - हमीरपुर ABVP न्यूज

शनिवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर हमीरपुर ABVP के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और लोगों से स्वदेशी चीजें उपयोग करने की अपील की. वहीं, साथ ही भारत और चीन में हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को भी श्रद्धांजलि दी.

hamirpur ABVP workers
हमीरपुर ABVP कार्यकर्ता

By

Published : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST

हमीरपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर जिला के गांधी चौक पर चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और चाइना मेड सामान का प्रयोग ना करने का प्रण लिया. वहीं, साथ ही भारत-चीन एलएसी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.

एबीवीपी के जिला अध्यक्ष हनी शर्मा ने बताया कि गांधी चौक पर आज एकत्रित होकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि चीन की विस्तारवादी नीतियां पूरे विश्व के लिए खतरा हैं, इसलिए हमें चीनी उत्पाद का पूर्णता बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाए.

बता दें कि भारत -चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मृत कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब परिजनों को सौंपा जाएगा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details