हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय हमीर उत्सव 6 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2019 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. हमीर उत्सव में 6 दिसम्बर की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल अपनी प्रस्तुति देंगे.
हमीर उत्सव के आयोजन की तैयारी, पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल मचाएंगे धमाल - दिलबाग सिंह हमीर उत्सव
जिला हमीरपुर में आयोजित होने वाले हमीर उत्सव में कंवर ग्रेवाल रात 6 दिसंबर को पंजाबी गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. उत्सव के दूसरे दिन 7 दिसम्बर की सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा और पंजाबी गायक दिलबाग सिंह लोगों को खूब हंसाएंगे.
कंवर ग्रेवाल रात 6 दिसंबर को 8 बजे से 10 बजे तक पंजाबी गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. उत्सव के दूसरे दिन 7 दिसम्बर की सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा और पंजाबी गायक दिलबाग सिंह रात को 8 बजे से 10 बजे तक लोगों को खूब हंसाएंगे.
उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय हमीर उत्सव समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल, हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा और पंजाबी गायक दिलबाग सिंह लोगों का मनोरंजन करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा 7 दिसम्बर को ही दिन के समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिताओं और कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा.