हमीरपुर: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अपने प्रत्याशियों के चयन और समर्थन के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है, लेकिन हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी पंचायत चुनावों में प्रत्याशी नहीं उतारेगी. हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने यह बयान दिया है.
ईमानदार प्रत्याशी को देंगे समर्थन
हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि पंचायत चुनावों में सीधे तौर पर हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी मैदान में प्रत्याशी नहीं उतारेगी लेकिन ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले लोगों को समर्थन दिया जाएगा. ऐसे लोगों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेंगे.