हमीरपुरः डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शिशु विभाग में सरकार द्वारा वरिष्ठ डॉक्टरों की तैनाती के बाद हीमोफीलिया उपचार केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र हेमोफिलिक रोगियों के लिए बहुत मददगार होगा.
बता दें कि हीमोफीलिया, रक्त जमावट प्रणाली की एक बीमारी है. इससे रक्त की पर्याप्त जमावट के लिए जरुरी कारक की जन्मजात कमी होती है और किसी भी सर्जरी में मामूली आघात होने पर रोगियों को गहरा आघात होता है. इन रोगियों में रक्तस्राव को रोकने के लिए और हेमोस्टैसिस को बनाए रखने के लिए इंजेक्शन द्वारा उन कारकों को दिए जाने की जरुरी होती है.