हमीरपुर: विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ ने मुख्य डाकघर हमीरपुर के बाहर धरना प्रदर्शन (gramin dak sevak sangh protest in hamirpur ) किया. धरने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कर्मचारियों ने दौरान केंद्र सरकार मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए. इसकी अगुवाई मंडलीय प्रधान जगदेव चौधरी ने की.उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन ग्रामीण डाक सेवक महासंघ नई दिल्ली के निर्देशानुसार किया गया.
उन्होंने कहां की 12, 24 और 36 वेतन वृद्धि को लागू किया जाए. इसके साथ ही मांगों में ग्रेच्युटी सीमा 50 हजार करना और 180 दिन तक छुट्टी की पेड लीव और मेडिकल सुविधा लागू करना शामिल है. इस अवसर पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. धरना प्रदर्शन में सुरेंद्र सिंह, कमल देव, बालक राम, मुकेश कुमार, रूपलाल तथा सतीश कुमार शर्मा आदि शामिल रहे. संघ के प्रधान जगदेव चौधरी ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा.