भोरंजःउपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत पांडवी का तीन बार उद्घाटन होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सामुदायिक भवन में एकमात्र आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है. यदि सामुदायिक भवन की सुविधाओं की बात करें तो भवन स्वयं ही अंतिम दिन काट रहा है. भवन की हालत जर्जर हो चुकी है.
वहीं, इस संदर्भ में पांडवी पंचायत के उपप्रधान सुनील ठाकुर का कहना है कि इस भवन की खराब हालत बारे प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया. बावजूद इसके प्रशासन ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
तीन बार उद्घाटन के बाद भवन की हालत जर्जर
तीन बार उद्घाटन होने के बावजूद इस सामुदायिक भवन की हालत ऐसी है कि यह भवन कभी भी गिर सकता है. भवन की छत भी उखड़ चुकी है. इसका सारिया तक बाहर निकल चुका है. दरवाजे भी टूट चुके हैं. भवन का प्लास्टर भी उखड़ चुका है. इस सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है.
बड़ा हादसा होने की आशंका
आंगनबाड़ी केंद्र में रोजाना पहुंचने वाले शिक्षकों के साथ किसी दिन को बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है. हैरानी की बात यह है कि इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. यहीं, नहीं इस सामुदायिक भवन के एक कमरे में महिला मंडल का सामान रखा हुआ है. ग्राम सुधार सभा के सचिव पीसी शुक्ला का कहना है कि इस भवन के तीन उद्घाटन हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें