हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूल के छात्र ने मेरिट में हासिल किया आठवां स्थान, इंजीनियर बनना चाहता है विशाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार के छात्र विशाल शर्मा ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में 490 अंक लेकर मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है. विशाल शर्मा ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सपोर्ट से मेरिट में जगह बनाने में सफल रहा है.

Vishal Sharma secures 8th position
विशाल शर्मा

By

Published : Jun 19, 2020, 2:23 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में 490 अंक लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार के छात्र विशाल शर्मा ने मेरिट में आठवें स्थान पर जगह बनाई है. विशाल का सपना इंजीनियर बनने का है. विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है.

विशाल शर्मा ने कहा कि वह इस मुकाम पर अपने माता-पिता की वजह से पहुंचे हैं. विशाल ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय स्कूल प्रिंसिपल और सभी अध्यापकों को जाता है. विशाल ने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है और इंजीनियर बनना उसका सपना है.

वीडियो

वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार के प्रिंसिपल विजय कुमार का कहना है कि एसएमसी कमेटी और स्कूल प्रबंधन ने मिलकर बेहतर कार्य किया है. समस्त स्टाफ ने मेहनत की है जिस वजह से बेहतर परीक्षा परिणाम आया है. उन्होंने विशाल शर्मा को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है.

बता दें कि बोर्ड की मेरिट में सरकारी स्कूलों के गिने-चुने ही छात्र हैं. अधिकतर बच्चे निजी स्कूलों के हैं जिन्होंने बोर्ड मेरिट में स्थान हासिल किया है लेकिन हमीरपुर जिला में कुछ एक सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए मेरिट में अपना स्थान हासिल किया है. वहीं, जिला हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 11 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.

मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने कब्जा जमाया है. इसके तहत कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. इस हिसाब से वह 99.04 फीसदी अंक लेकर स्टेट टॉपर बना है, जबकि ऊना के शुभम जसवाल 500 में से 496 (99.2%) ने दूसरी रैंक हासिल की है. वहीं, कांगड़ा की तनीषा 500 में से 495 अंक लेकर (99%) तीसरे स्थान पर रही हैं.

ये भी पढ़ें:कूटनीति से कदम उठाने की जरूरत, चाइनीज सामान को करना होगा बायकॉट: शांडिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details